ग्राम मंडी में जैविक खेती कार्यशाला आयोजन पर किसान ग्रामीण लोग रहे शामिल बरघाट विकासखंड अंतर्गत ग्राम मंडी में ग्रामीण क्षेत्रीय किसानों के लिए आज शनिवार 1बजे जैविक खेती कार्यशाला का आयोजन हुआ। जैविक खेती कार्यशाला में पहुंचे किसानों को प्रदीप राहंगडाले, शैलेंद्र राहंगडाले और कृषि विभाग से महेश नायक ने खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी। इस दौरान ग्राम