पुलिस टीम घुमारवीं ने अमरसिंहपुरा फोरलेन रोड पर नाका लगाकर एक ओमनी वैन नंबर HP01K 5615 सफेद रंग में सवार चने राम पुत्र टेक राम, गाँव धारा, डाकखाना फौजल, तहसील कुल्लू, उम्र 48 वर्ष से 940.8 ग्राम चरस/भांग बरामद की है। जिस पर पुलिस थाना घुमारवीं में मुकदमा दर्ज किया गया है।