अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर रविवार को सुमित्रा महिला महाविद्यालय डुमरांव में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों और छात्राओं ने पोस्टर, बैनर और हैंडबिल के माध्यम से शिक्षा और एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया।