चाचौड़ा में बड़े गणेश मंदिर के पास आम के पेड़ पर एक 10 फीट का बड़ा और मोटा अजगर देखा गया। 5 सितंबर को किसान गोलू राजपूत ने बताया, पिता खेत पर आए तो उन्हें पेड़ पर अजगर दिखा लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर वन विभाग टीम पहुंची डिप्टी रेंजर रामबाबू मलली ने बताया, दो गार्ड तैनात है। अजगर आम के पेड़ से गिरकर नाले में चला गया। किसानो को सतर्क रहने कहा गया है।