मधेपुरा मद्य निषेध विभाग की टीम ने मंगलवार को मुरलीगंज थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। पकिलपार में छापेमारी के दौरान दोपहिया वाहन सहित 10 हजार लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद की गई। इस मामले में पुलिस ने घोलट शर्मा और लक्ष्मण कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं बलुआघाट में की गई दूसरी छापेमारी में 3 हजार लीटर अवैध शराब बरामद हुई।