तारानगर विधानसभा एवं राजगढ तहसील के गांव महलाना दिखनादा की रोही में हो रही लगातार बरसात के कारण करीबन 15 बीघा जमीन में नष्ट हो रही फसल को लेकर एक किसान का क्रॉप कटिंग के लिए बीमा कम्पनी से क्रॉप कटिंग का डाटा लेने हेतु आहवान करते का वीडियो सामने आया है। श्रवण सिंह राठौड़ ने बताया कि जगदीश प्रसाद व उसके भाईयों के करीबन 15 बीघा में कटाई की गई फसल खराब हो गई।