रामपुर उपमंडल के भद्राश में आज शुक्रवार करीब ढाई बजे होटल देवधरा का शुभारंभ हुआ।इस दौरान स्थानीय विधायक एवं 7वें वित्त आयोग अध्यक्ष नंदलाल बतौरमुख्य अतिथि मौजूद रहे।देवधरा के संचालक व नगर परिषद रामपुर पूर्व अध्यक्ष पवन आनंद ने मुख्य अतिथि का यहां पधारने पर आभार व्यक्त किया।इस मौके पर SDM हर्ष अमरेंद्र सिंह और DSP नरेश शर्मा के अलावा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।