मंगलवार को एक बजे केदारनाथ धाम यात्रा पर गुजरात सूरत से आयी यात्री आशा बेन जिनका पर्स जो केदारनाथ मन्दिर परिसर में कहीं खो गया था, जिससे वे काफी परेशान थी, जिनके द्वारा अपनी समस्या ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों को बतायी गयी। ड्यूटी पर नियुक्त फायरमैन चन्द्रमोहन द्वारा अपने प्रयासों से खोये हुए यात्री का पर्स ढूंढकर वापस दिया गया।