निहाल विहार थाना की पुलिस टीम ने तीन कुख्यात विदेशी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इब्राहिम, अवोव्ड विक्टर और इफोलुवा डेविड के रूप में हुई है, यह सभी नाइजीरिया के रहने वाले हैं। यह अभी वीजा अवधि खत्म होने के बाद अवैध रूप से क्षेत्र में रह रहे थे। इन्हें वापिस डिपोर्ट करने के लिए FRRO सेंटर भेज दिया गया है।