छबड़ा क्षेत्र के बापचा थाना अंतर्गत लक्ष्मण टेकरी कोटड़ा पार पार्वती नदी में शनिवार को 16 वर्षीय किशोर मोनू वर्मा डूब गया। मोनू अपने तीन दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।