भदोखर थानाक्षेत्र के,मुंशीगंज एम्स स्थित,अमृत फार्मेसी में दवाओं की कालाबाजारी और,कमीशन खोरी को लेकर तीमारदारों ने,रविवार को हंगामा कर दिया आरोप है,कि गलत तरीके से कमीशन के चक्कर में दवा दी जाती है।और डॉक्टर उसे वापस कर देता है।जब यहां काउंटर पर वापस करने आए तो यह दवाई वापस नहीं की जाती है।जिसको लेकर मामले की शिकायत पुलिस और एम्स के अधिकारियों से की गई।