बड़वानी कांग्रेस विधायक राजन मंडलोई ने अपने विधानसभा निधि से 14 गांवों में पानी के टैंकर वितरित किए। यह वितरण पाटी में संपन्न हुआ। जिसमें सरपंचों और स्थानीय ग्राम वासियों की उपस्थित रही। आज शुक्रवार दोपहर 1 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसमें ग्राम पंचायत पिपरकुंड, उबादगड, शिवनी, सावरियापानी, कन्ड्रा, हरला, रोसर, कुम्भखेत, रोसमाल व अन्य को वितरित किए हैं।