बुलंदशहर में सड़क हादसे में कासगंज जिले के 9 श्रद्धालुओं की मौत के मामले में सोमवार को डीएम एसपी रफातपुर गांव पहुंचे। जहां जिलाधिकारी प्रणय सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधवाया। उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान डीएम एसपी ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।