नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन मध्य प्रदेश भोपाल के आदेशानुसार औषधियों के नशे के रूप में दुरूपयोग रोकने के उद्देश्य से जांच हेतु गठित उड़नदस्ता दल द्वारा उमरिया जिले में विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। गठित दल में औषधि निरीक्षक जबलपुर देवेन्द्र कुमार जैन, औषधि निरीक्षक अनूपपुर प्रमोद कुलेश एवं दीपक नामदेव ने उमरिया शहर निरीक्षण किये।