सरवाड़: ब्यावर गोयला स्टेट हाइवे पर जावला डाई नदी में पुलिया निर्माण कार्य की कछुआ चाल से अधूरा पड़ा है।ब्यावर गोयला स्टेट हाइवे पर जावला डाई नदी में पुलिया निर्माण कार्य की कछुआ चाल से अधूरा पड़ा है। 7 दिन पूर्व बरसात रूक जाने तथा नदी में पानी की आवक कम हो जाने पर भी ठेकेदार द्वारा वैकल्पिक मार्ग को ठीक नहीं करवाए जाने पर ग्रामीणों ने रोश जताया है।