लैलूंगा के ग्राम पंचायत कमरगा में पंचायत राजनीति गरमा गई है। दो पूर्व सरपंचों ने वर्तमान सरपंच कुसुम खलखो के खिलाफ आरटीआई दायर की, तो कुसुम खलखो ने भी पलटवार करते हुए उनके कार्यकाल का पूरा हिसाब आरटीआई से मांग लिया। पिछले तीन महीनों में उनके खिलाफ नौ शिकायतें की गईं, जो निराधार साबित हुईं। अब गांव की जनता और बुद्धिजीवी वर्ग भी जानना चाहता है कि असली विकास