खोराबार के सूबा बाजार कस्बा स्थित काली मंदिर के समीप शनिवार की रातआठ बजे कार सवार चालक ने अपनी दूसरी लेन पर मोड़कर जा रहा था,कि देवरिया जंगल सिकरी बाईपास की तरफ से सूबा बाजार की ओर डिजायर कार चालक ने सूबा बाजार की समीप पहुंचा था कि कट की ओर से चालक गाड़ी को टर्न कर रहा था कि डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दिया।