Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Nov 30, 2024
छात्र-छात्राओं के द्वारा विश्व एड्स दिवस के पूर्व शहर वासियों देशवासियों तथा नगर वासियों को संदेश देते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया उन्होंने कहा कि एड्स बीमारी के प्रति हम सभी को जागरूक होना होगा एड्स की बीमारी से परिवार का बचाव है छात्र छात्राओं ने एचआईवी एड्स के बारे में लोगों से कई जानकारियां साझा की।