बजाज फाइनेंस कंपनी एवं लोगों के साथ एक करोड़ 71 लाख रुपए धोखाधड़ी करने के मामले में ललितपुर कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0 881/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) BNS में वांछित अभियुक्तगण 1. महेन्द्र बरार पुत्र प्रेमलाल उम्र नि0 नेहरूनगर ललितपुर 2.नवनीत पुत्र यादवेन्द्र सिंह नि0 पटेल नगर , उरई जनपद जालौन को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।