गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएएसी जवान की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं उनके साथ पीछे बैठा पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना बेलीपार थाना क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे हुई। घायल पीएसी जवान की पहचान गोला क्षेत्र के खिरकिटा दूबे गांव निवासी अभिषेक दूबे (27) के रूप में हुई।