माउंट समर स्कूल में मंगलवार साम लगभग 7 बजे 10 वर्षीय छात्र कश्यप कुमार, पुत्र लव कुमार, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को इस घटना की जानकारी किसी निजी अस्पताल से दी गई, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद लोग फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।