26अगस्त2025समय2:40 पर कलेक्ट्रेट परिसर के अंतर्गत आने वाले पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास विश्व दलित परिषद के पदाधिकारी राजेश कुरील के द्वारा कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब की गाड़ी को रोक कर समस्या बताई गई वह सड़क पर लोहार बढ़िया की समस्याओं का निराकरण न होने पर अपनी बातों को गाड़ी रोक कर कमिश्नर रोशन जैकब से अपनी समय बात कर रूबरू कराया।