गांव बछरारा निवासी व्यापारी सुनील पुत्र शीशपाल जाट की कार के आगे बोलेरी गाड़ी लगाकर लूट का प्रयास एंव मारपीट करने के आरोप में। रतनगढ पुलिस ने शुक्रवार को भवानीसिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी गांव बिकासी पुलिस थाना भालेरी, एंव चेतन पुत्र राजकुमार जाट निवासी घण्टेल को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश एंव अनुसंधान जारी है।