पौड़ी के रांसी मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें प्रदेश के सात जनपदों पौड़ी, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंहनगर और नैनीताल की लगभग 70 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की श्रेणियों में है।