विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नया ईसीजी लगया गया है। और मरीजों का इलाज भी शुरू कर दी गई हैं।सुगर, एक्स-रे सहित छोटे छोटे जांच पहले से ही हो रहा है किंतु ईसीजी के लिए पहले मरीजों को नजदीकी शहर उत्तर प्रदेश के देवरिया में जांच कराने जाना पड़ता था। अब यहां के मरीजों को इसीजी जांच के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा।इसकी जानकारी गुरुवार को शाम 4 बजे दी गई