गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र में भोटूपूरा विट्ठलपुर चौराहे पर पिता पुत्र के साथ मारपीट हो गई। 10 सितंबर को जिला अस्पताल में फरियादी मिथुन भिलाला निवासी बरखेड़ा ने बताया, 8 सितंबर की देर शाम को गोपालपुर ससुराल जा रहे थे, बेटे की तबीयत खराब थी। 10 से 12 लोगों ने घेरकर मारपीट की, दोनों घायल है। पुलिस पर कुछ नाम छोड़ने और साधारण धाराए लगाने के आरोप लगाए है।