मजावद निवासी अमित तेली बाइक चलाते समय टोल के समीप अनियंत्रित होकर फिसल गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। टोल के पास 500 मीटर तक 10 फीट गहरी खुदाई की गई है, जिससे ग्रामीण और वाहन चालक परेशान हैं। ग्रामीणों ने NHAI अधिकारियों से सुरक्षा मानकों को लेकर शिकायत की है।