फरीदाबाद -3 नंबर राहुल कालोनी में तेज रफ्तार गाड़ी ने घास चरने जा रहे बकरे की टांग तोड़ दी, जिससे बकरा घायल हो गया.रूपा होटल वालों पर लगा गाड़ी से बकरे की टांग तोड़ने का आरोप.हादसे के बाद तीन टांगों पर खड़ा रहा बकरा. विरोध करने पर बकरे की मालकिन की बेटी के साथ भी की मारपीट, पुलिस पर कारवाई नहीं करने का आरोप.पीड़ितों ने की आरोपियों से मुआवजा राशि देने की मांग