गुना में 3 सितंबर को डोल ग्यारस पर्व मनाया जाएगा। 2 सितंबर को एसपी अंकित सोनी ने बताया, गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल और चल समारोह मार्ग पर पुलिस तैनात रहेगी। ड्रोन से मकानो की छत ऊंची बिल्डिंगों पर निगरानी होगी। ग्वालियर शिवपुरी अशोकनगर से शहर में आने वाला ट्रैफिक ड्राइवर रहेगा। एसपी ने अपील की है, आवागमन के वैकल्पिक मार का उपयोग करें, व्यवस्था में सहयोग करें।