थाना बनिया ठेर क्षेत्र के अंतर्गत भैतरी फाटक के नजदीक जा रहे शुक्रवार दोपहर 2:00 के करीब सात डीजे साउंड पर पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला जहां पर बिना परमिशन एवं तेज बफरिंग आवाज के चलते डीजे साउंड पर कार्रवाई की गई हालांकि शुक्रवार शाम 7:00 के करीब कुछ डीजे साउंड को पर्ची काटकर जमानत पर छोड़ दिया गया और अत्यधिक ऊंचे डीजे साउंड को खोलकर नीचा कराया गया