जनपद के लक्षन नगर गांव में प्रधान के द्वारा सरकारी स्कूल को तुड़वाकर अपना मकान बनवा लिया गया जिसको लेकर भीम आर्मी को लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सोपा है। भीम आर्मी के लोगों का कहना है कि आजादी के टाइम पर सरकारी स्कूल भरा था जिसको गांव कहीं प्रधान ने इसको तुड़वाकर उसमें 20 कीमती लकड़ी और लोहे की खिड़की बेचकर अपना मकान बनवा लिया गया है एसडीएम से शिकायत की गई