सतना नगर निगम में चौराहा सौंदर्यीकरण के नाम पर हुएकरोड़ों रुपए के घोटाले की आखिरकार जांच शुरू हो गईहै। मंगलवार को रीवा आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) कीटीम डीएसपी प्रभा किरण किरो के नेतृत्व में निगम कार्यालयपहुंची। टीम ने इंजीनियरों और अधिकारियों से निर्माण कायोंसे जुड़े सभी दस्तावेज मांगे। इस मामले में EOW पहले हीवर्ष 2023 में एफआईआर दर्ज कर चुकी है।