जहां पहले गूंजती थी गोलियां, अब वहां गूंजेगा रोजगार, थीम पर बालाघाट पुलिस आदिवासी दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की पहल कर रही है। जिसके तहत तीन दिवसीय रोजगार मेला कनकी स्थिति 36 वी बटालियन परिसर में आयोजित किया गया जिसका समापन गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे किया गया। जहां पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने युवाओं को सुझाव दिए हैं।