विकास समिति अर्की के सयोंजक राजेंद्र ठाकुर ने आज वीरवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि आज कुनिहार से भूमती पंचायत के 50 श्रद्धालुओं का जत्था पांच दिवसीय वृंदावन-हरिद्वार यात्रा पर रवाना हुआ। उन्होने कहा कि यह यात्रा 25 जुलाई से शुरु की गई थी , इससे पूर्व 3 बसे भेजी जा चुकी है। इसी कड़ी में आज विधानसभा की भूमती पंचायत से 50 लोगों को यात्रा पर भेजा है।