Gobindpur Rajnagar, Saraikela Kharsawan | May 13, 2025
राजनगर प्रखंड के नेटो गांव में बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मंगलवार की दोपहर करीब 12:30 बजे अंगारों पर चलकर भक्तों ने अपनी हठ भक्ति दिखाई।वहीं टांगा रजनी के तहत चिलचिलाती धूप में भोक्ताओं ने अपने पीठ में कील घोप कर लगभग 50 फीट ऊंची लकड़ी के बने खंभे में झुलकर हवा में लहराते हुए देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।