नूंह पुलिस का बड़ा खुलासा नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सदर थाना पुलिस ने साकरस गांव में ₹2 लाख की माला चोरी का पर्दाफाश। गांव का ही आरोपी रिहान उर्फ मित्ता गिरफ्तार 70,000 बरामद। 1.30 लाख मौज-मस्ती में उड़ाया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।