शनिवार दोपहर 3:30 बजे श्री कृष्णा राम नाटक क्लब के द्वारा श्री रामलीला स्थल जुबली पार्क में बल्ली पूजन का आयोजन हुआ। इस वर्ष के रथ सारथी डॉ पंकज खन्ना, प्रधान महेंद्र तनेजा, समाजसेवी महेंद्र सचदेवा, सुनील मदान के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर बल्ली पूजन कराया गया।