गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से मनिहारी प्रखंड स्थित लंच घाट का मोक्ष धाम पूरी तरह जलमग्न हो गया है, जिससे अंतिम संस्कार में भारी कठिनाई हो रही है। शव वाहन घाट तक नहीं पहुंच पा रहे, परिजन कंधे पर शव उठाकर बांध किनारे या अन्य घाटों पर जाने को मजबूर हैं।दुकानदार ओम यादव ने मंगलवार को संध्या 06 बाजे बताया कि जलस्तर बढ़ने सेसंस्कार में काफी कठिनाई हो रही है।