कांडा सहित क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए उपजिलाधिकारी से मिले कांडा व्यापार मंडल व नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि मजदूरों की मजदूरी तय हो, किन्नरों के द्वारा जबरन वसूली बंद हो इस पर लगे लगाम एक महीने से आधार कार्ड स्वान केंद्र खुलने पर उपजिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया ! कांडा पड़ाव में हर दूसरे दिन हो सफाई जिला पंचायत नियमित कुढ़ा उठान करें।