शनिवार 23 अगस्त 2025 को सुरदा क्रॉसिंग स्थित पार्टी कार्यालय में दिशोम गुरु बाबा शिबू सोरेन एवं गरीबों का मसीहा शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की याद में एक झामुमो कार्यकर्ताओं के स्वरा श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। आयोजित इस श्राद्धंजली सभा मे झांरखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रखण्ड अश्य्क्ष प्रधान सोरेन, के साथ झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए।