नालागढ़ के कुंडलू में 400 केवी क्षमता का टावर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे रामपुर से नालागढ़ के रेडू स्थित पावर ग्रिड को आ रही बिजली लाइन प्रभावित हुई है। यह टावर रेडू पावर ग्रिड को बिजली की आपूर्ति करता है, जो बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ (बी.बी.एन.) के अलावा पंजाब और हरियाणा को भी बिजली प्रदान करता है।