मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीताराम मीणा ने गुरुवार को बताया कि जिले के BCMO को जयपुर के झालाना डूंगरी स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्था में 30 और 31 जुलाई को शीतश्रृंखला के संबंध में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दियाजाएगा इसमें जिले के सभी को राज्य स्तर के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया जाता है प्रशिक्षण में भाग लें।