अलवर पांडुपोल हनुमान जी का मेला 10 व भर्तृहरी का 11 सितंबर को मेला लगेगा। जिसमें अलवर रोडवेज की ओर से भर्तृहरि व पांडुपोल मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आज सोमवार से 12 सितंबर तक 24 घंटे भर्तृहरि व उमरी तिराहा पांडू पोल के लिए 111 बसें लगाई गई है।