केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीन विधेयकों पर तंज कसते हुए सपा के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा ये हमारे संविधान के विरुद्ध संसोधन विधेयक लेकर आ रहे है,नेताओ और पोलटिकल लोगो पर तो वैसे ही इल्जाम लगा देते है,वो जेल जा भी सकते है,जब तक जुर्म साबित न हो, कैसे उनकी सदस्यता चली जाएगी एक मामूली जेबकतरा भी उसको भी जमानत मिल जाती है।