ग्राम धारड़ी में गुरुवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि बच्चे के साथ ही उसकी मां भी गश खाकर गिर पड़ी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम धारड़ी निवासी मुकेश धाकड़ का पांच वर्षीय पुत्र जीवन गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे अपनी मां के साथ मकान की छत पर गया था। तब ही आकाशीय बिजली गिरी और मकान का पिलर भरभरा कर बच्चे पर गिर पड़ा।