विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में बुधवार की रात्रि 11:30 बजे के करीब पंखे का प्लग लगाने के दौरान करंट की चपेट जाने से किशोर झुलस गया। गांव निवासी 17 वर्षीय गोलू पंखे का प्लग लगा रहा था कि करंट की चपेट में आ गया। परिजन जब पीएचसी सरोई ले गए तो वहां चिकित्सक नदारथ थे और दो कर्मचारी वहां मौजूद थे जो इलाज कर रहे थे। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया हैं।