निम्बाहेड़ा में गुरुवार से जारी बारिश से अब तक 74 एमएम बरसात दर्ज की गई है, वहीं गंभीरी बांध में 64 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है। बांध का जलस्तर बढ़कर 23.8 फीट पहुंच गया है और 8 इंच की चादर चल रही है। बांध की पूर्ण क्षमता भरने के कारण कुछ गेट खोले जा सकते हैं, जिनके लिए कलेक्टर निरीक्षण करेंगे और सायरन बजाया जाएगा। प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों कोअलर्ट किया।