अंबा थाना क्षेत्र के ढूंढा बिगहा गांव स्थित पइन में डूबने से एक तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. मृतक मासूम की पहचान उक्त गांव निवासी पिंटू राम के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई है. खेलने के दौरान वह अपने घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित पइन में गिर गया, जिससे गहरे पानी में डूबने से मासूम मौत हो गई.