डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने ऑपरेशन "वीड आउट" के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल जंक्शन से 24.186 किग्रा और बंगलुरु से 29.88 किग्रा विदेशी गांजा (हाइड्रोपोनिक वीड) जब्त किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए प्रति किलो बताई गई है।