महिला शक्ति मिशन के तहत 1 दिन के लिए छात्रा अर्पिता अग्निहोत्री ने सी ओ का कार्य भार संभाला है। सी ओ कार्यालय में आई समस्याओं को तत्काल निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए है। एक दिन की सी ओ बनी छात्रा अर्पिता अग्निहोत्री ने पहले सी ओ ऑफिस में कार्य करने वाले कर्मचारियों से परिचय लिया तथा रजिस्टरों का अवलोकन किया ।